प्रतीकात्मक तस्वीर
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों की लगातार पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि एक्स पूर्व में ट्विटर अकाउंट से धनबाद, झारखण्ड के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ प्रयागराज का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि “महाकुंभ, प्रयागराज में अपने गुमशुदा परिजन की तलाश करने वाले श्रद्धालुओं की योगी जी की पुलिस द्वारा खूब पिटाई की जा रही है।” इस वीडियो का फैक्ट चेक करने पर यह, धनबाद झारखण्ड में वहां की पुलिस द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2025 को किये गए लाठीचार्ज की घटना से संबंधित होना पाया गया, जिसका खण्डन भी कुंभ मेला पुलिस के एकाउंट से किया गया है।
इस प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने एवं आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास करने वाले 14 एक्स (ट्विटर) अकाउंट को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कोतवाली कुंभ मेला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। इन अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Comment