छत्तीसगढ़ में के बीजापुर में बड़ी नक्सली एनकाउंटर हुआ है। सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में CPI (M) से जुड़े 12 नक्सली ढेर हो गए थे। हालांकि, इस दौरान दो जवान भी बलिदान हो गए हैं।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मुठभेड़ राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में ये मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो जवानों के बलिदान होने के साथ ही दो अन्य भी बुरी तरह से घायल भी हुए हैं। दोनों ही जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहां दोनों ही हालत फिलहाल बेहतर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर में जवानों के साथ मुठभेड़ में CPI (M) के 12 नक्सली ढेर, 2 जवान भी हुए बलिदान
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवानों की ज्वाइंट टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। इसमें सीआरपीएफ के साथ ही डीआरजी के जवान भी शामिल थे। जवानों की टीम जैसे ही जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने हमला कर दिया। दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इन सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माओवादियों के हताहतों की संख्या और भी अधिक हो सकती है। फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
हालांकि, जांच एजेंसी अभी तक इन नक्सलियों के कैडरों की पहचान नहीं कर पाई है। बताया जाता है कि ये बस्तर का ये इलाका सबसे अधिक वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित है औऱ ये माओवादियों का गढ़ माना जाता है। इससे पहले 1 फरवरी को हुई मुठेभड़ में भी जवानों ने बीजापुर में 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। वहीं इस साल की बात करें तो दो माह के अंदर अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 62 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ