उत्तर प्रदेश

“मिल्कीपुर में BJP की ऐतिहासिक जीत, जनता ने सुशासन पर जताया विश्वास” – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत को बताया मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों की सफलता। पढ़ें पूरी खबर...

Published by
सुनील राय

लखनऊ । करीब 65 हजार से ज्यादा मतों  से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने अयोध्या की मिल्कीपुर  विधानसभा का चुनाव जीत लिया है। भाजपा प्रत्याशी  चंद्रभानु पासवान ने सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई दी। सीएम ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को भी बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों, सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

सीएम योगी ने विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई देते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन!
जय श्री राम!

Share
Leave a Comment

Recent News