महाकुम्भनगर (हि.स.) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को को प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंचकर एक साथ संगम में डुबकी लगाई। दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी में स्नान के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि सत्य कभी पराजित नहीं होता। प्रधानमंत्री जिस तरह से लोक कल्याण की भावना के साथ शासन कर रहे हैं, दिल्ली की जनता ने भी उस पर विश्वास जताया है। पहले हरियाणा, फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली, यह सिलसिला जारी रहेगा। मेरी तरफ से बधाई भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की, भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है। उन्होंने कहा कि आप व कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है और आज उनके फैलाये कीचड़ में कमल खिला है।
कुम्भ स्नान सनातन संस्कृति का गौरवशाली क्षण
इससे पहले संगम में डुबकी लगाने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि कुंभ 12 वर्ष में होने वाली अलौकिक घटना है। कुंभ मेले में विशेष स्नान सनातन संस्कृति का गौरवशाली क्षण होता है। कुंभ को समुद्र मंथन की कथा से भी जोड़ा जाता है। ऋषि मुनि तपस्वी साधु सन्यासी आमजन नगरवासी गृहस्थ वनवासी आकर श्रद्धा से स्नान करते हैं। आगामी सनातन धर्म की दृष्टि से विश्व की आस्था को मजबूत करते हैं। हम अपनी आस्था का प्रकटीकरण करते हैं। अपने जीवन के ऐसे अनमोल रहस्यों के लिए ऐसे सााधु सन्यासियों का सत्संग मिलता है, जिनके माध्यम से जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है। हम उनके चरणों में प्रणाम करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ में हर प्रकार की उत्तम व्यवस्था की है। 2028 में उज्जैन में कुंभ लगेगा। आज हम प्रत्यक्ष आएं हैं साधु संतों से आशीर्वाद मिलेगा। परमात्मा की दया से मां गंगा यमुना की धारा में स्नान का अवसर मिला है। अच्छी व्यवस्थाओं के लिए वह उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई देते हैं। हमें प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद मिला है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और हम सभी मुख्यमंत्री अलग-अलग समय पर महाकुंभ में आ रहे हैं। हमारा पंडाल भी यहां लगा है। मैं खुद यहां साधु-संतों से आशीर्वाद लेने और प्रदेश की बेहतरी के लिए प्रार्थना करने आया हूं।
एक्स पर किया पोस्ट
प्रयागराज पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि आज मैं तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आया हूं और यहां सभी प्रदेशवासियों की ओर से आस्था की डुबकी लगाऊंगा । मेरी ओर से उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने इस भव्य महाकुंभ का कुशलता से आयोजन किया।
टिप्पणियाँ