उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। शुरुआती रुज्ञानों पर नजर डालें तो भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। यहां अब तक 9 राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें भाजपा कैंडिडेट चंद्रभानु प्रसाद ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है।
30 में से 9 राउंड की गिनती में चंद्रभानु प्रसाद 25,378 वोटों से फिलहाल आगे चल रहे हैं। वहीं मुख्य विपक्षी सपा के कैंडिडेट अजीत प्रसाद फिलहाल 15,061 वोटों के साथ पिछड़ रहे हैं। अजीत प्रसाद सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। मिल्कीपुर विधानसभा के शुरुआती रुज्ञानों के देखते हुए भाजपा कार्यालय में लड्डू छाने जा रहे हैं। अगर इस सीट पर भाजपा इस बार भगवा लहरा देती है तो ये 8 साल के बाद इस सीट पर भाजपा की घर वापसी होगी।
अवधेश प्रसाद थे यहां से विधायक
गौरतलब है कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद पहले यहां के विधायक हुआ करते थे। लेकिन, अखिलेश यादव ने उन्हें 2024 में अयोध्या से सांसदी का चुनाव लड़ाया और वो जीत भी गए। इसके बाद से ये सीट खाली पड़ी थी। इस सीट पर अब तक चुनाव हो जाना चाहिए था, लेकिन भाजपा के गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी के चलते दिसंबर में इस सीट पर चुनाव नहीं हो सका।
टिप्पणियाँ