उत्तराखंड

उत्तराखंड : हरिद्वार में गौकशी के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से कसाई भूरा बदमाश घायल, साथी फरार

हरिद्वार में गौकशी के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, जबकि उसका साथी फरार हो गया। आरोपी भूरे के पास से हथियार बरामद, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। गौ-तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का सख्त एक्शन जारी। पढ़ें पूरी खबर।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार । यूपी उत्तराखंड में छिप कर गौकशी को अंजाम देने वाले अपराधियों के साथ उत्तराखंड पुलिस की मुठभेड़ लगातार जारी है। देहरादून के बाद हरिद्वार जिले में बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमें एक फरार अभियुक्त को गोली लगी है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि दिनारपुर के जंगलों में चोरी छिपे गौवंश की हत्या मामले में फरार चल रहे भूरे के साथ, इबारहमपुर के पास मुठभेड़ हुई है। आरोपी बाइक पर अपने एक साथी के साथ भाग रहा था जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया, बदमाश भूरे ने पुलिस टीम पर फायर किया जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, फलस्वरूप भूरे के पैर के पास गोली लगी और वो बाइक से गिर पड़ा जबकि दूसरा साथी फरार हो गया।

घायल भूरे के पास से तमंचा कारतूस बरामद किए गए है और उसे रुड़की अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज किया जा रहा है।

एसएसपी डोभाल ने बताया कि हरिद्वार जिले को यूपी के अपराधियों की पनाहगृह नहीं बनने दिया जाएगा।

Share
Leave a Comment
Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

Recent News