भारत

मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, रिजर्व बैंक ने घटाया रेपो रेट, मिलेंगे ये फायदे

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। ऐसे लोगों जिन्होंने कोई सामान ले रखा है किस्तों पर या कोई लोन ले रखा है, तो उन्हें ईएमआई में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

Published by
Kuldeep singh

बजट में मध्यम वर्ग को 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स में छूट देने के बाद अब रिजर्व बैंक ने भी आम आदमी को राहत दी है। इसके तहत रेपो रेट को घटा दिया है। इसमें 25 पैसे की कटौती कर दी गई है, जिससे अब यह 6.25 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

इसको लेकर रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि बैठक में अर्थव्यवस्था के विकास को देखते हुए रेपो रेट को 6.50 से 25 फीसदी घटना को लेकर चर्चा हुई थी। इसी के बाद ये निर्णय लिया गया। गवर्नर ने कहा कि इस वक्त मंदी का सामना कर रही है। वैश्विक इकोनॉमी के चुनौतियों में होने के कारण वैश्विक स्तर पर महंगाई भी बढ़ रही है। अभी भारतीय रुपया प्रेशर में है और हमारे सामने अर्थव्यवस्था को संभालने की चुनौतियां हैं।

गवर्नर संजय मल्होत्रा का कहना है कि इस वित्त वर्ष 4.8 फीसदी महंगाई रहने का अनुमान है। उम्मीद ये है कि आगे भी महंगाई कुछ और कम होगी। पिछले दिसंबर में ही महंगाई, थोक महंगाई और रिटेल महंगाई दर में बदलाव किया गया था। केंद्रीय बैंक का कहना है कि खुदरा महंगाई दर 4 माह के निचले स्तर 5.22 फीसदी पर है। हालांकि, इसी पीरियड में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37 फीसदी पर पहुंच गई है।

मध्यम वर्ग को राहत

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। ऐसे लोगों जिन्होंने कोई सामान ले रखा है किस्तों पर या कोई लोन ले रखा है, तो उन्हें ईएमआई में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

Share
Leave a Comment