केरल

Kerala Blast: इडली होटल में जोरदार विस्फोट, पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल

कलूर में जवाहर लाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थित है। इसी स्टेडियम में स्थित है एक इडली होटल। इसी होटल के स्टीमर में गुरुवार की शाम करीब 4 बजे अचानक से जोरदार ब्लास्ट हुआ।

Published by
Kuldeep singh

Kerala Blast: केरल के अर्नाकुलम में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य बुरी तरह से घायल हुए हैं। ये धमाका जिले के कलूर स्थित एक इडली कैफे में हुआ है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि केरल के अर्नाकुलम जिले के अंतर्गत कलूर में जवाहर लाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थित है। इसी स्टेडियम में स्थित है एक इडली होटल। इसी होटल के स्टीमर में गुरुवार की शाम करीब 4 बजे अचानक से जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसकी चपेट में आने के कारण पश्चिम बंगाल के रहने वाले होटल कर्मी सुमित के सिर में गंभीर चोट आ गई। गर्म पानी गिरने के कारण वो बुरी तरह से झुलस गया। सुमित की मौत हो गई। इसके अलावा नागालैंड के रहने वाले लुलु और काइपो नुबी, असम के याहियन अली और ओडिशा की रहने वाली किरण भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों को जनरल अस्पताल व लिली हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

धमाके में होटल की खिड़कियां तक टूट गईं

ये होटल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके संचालक हैं अश्विन दीपक। धमाके की इंटेंसिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धमाके के बाद होटल की खिड़कियां तक टूटकर बिखर गईं। बहरहाल, घटना के बाद पुलिस ने आसपास की दुकानों को बंद करा दिया है। ग्रेटर कोच्चि विकास प्राधिकरण ने स्टेडियम के अंदर स्थित होटलों में गैस सिलेंडर के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये दुकानें लाइसेंस प्राप्त हैं अथवा नहीं।

Share
Leave a Comment