भारत

Waqf Amendment Act-2024: संसद में ओवैसी ने उंगली दिखाकर दी धमकी, गिरिराज सिंह बोले-‘संविधान किसी के पिताजी का नहीं’

गिरिराज सिंह ने कहा कि ये भारत का संविधान किसी के पिताजी का संविधान नहीं हैं। उन्होंने का कि ओवैसी किसी गलतफहमी में न रहें, यहां कानून का राज चलता है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

Published by
Kuldeep singh

Waqf Amendment Act-2024:  वक्फ बिल को संसद में पेश किया जाना है, लेकिन उस पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM)  के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भरी संसद में धमकी दी कि मस्जिद तो छोड़ो हम एक इंच जमीन भी अपनी नहीं देंगे। वक्फ बोर्ड हमारे लिए इबादत की तरह है। ओवैसी की इस धमकी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा कि ये देश संविधान से चलेगा और संविधान किसी के पिताजी का नहीं है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चर्चा चल रही थी। शून्यकाल के दौरान जैसे ही ओवैसी को अपनी बात रखने का मौका मिला तो उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए स्पीकर को उंगली दिखाकर कहा, मैं इस सरकार के चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर आप लोग मौजूदा संशोधन को लाते हो तो ये संविधान के अनुच्छेद 25,26 और 14 का उल्लंघन है। इससे केवल सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। मुस्लिम समुदाय एक मत से इस विधेयक को खारिज करता है।

ओवैसी ने धमकी देते हुए कहा कि मस्जिद को तो भूल ही जाओ, मैं अपनी दरगाह की एक इंच जमीन भी नही दूंगा। वक्फ हमारी संपत्ति है, इसे किसी ने हमें नहीं दिया। वक्फ मेरे लिए पूजा का एक प्रकार है।

ओवैसी को जैसे को तैसा वाला जबाव

ओवैसी की धमकियों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये भारत का संविधान किसी के पिताजी का संविधान नहीं हैं। उन्होंने का कि ओवैसी किसी गलतफहमी में न रहें, यहां कानून का राज चलता है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मुस्लिम हो या हिन्दू कानून से ऊपर कोई नहीं है। बहुत डरा लिए अब और नहीं। वक्फ बोर्ड कोई हड़पो आंदोलन की व्यवस्था नहीं बनेगा।

Share
Leave a Comment

Recent News