उत्तर प्रदेश

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 65.35 प्रतिशत हुआ मतदान, बही बदलाव की बयार, भाजपा में उत्साह

मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में सभी 414 मतदान स्थलों में 65.35 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ

Published by
WEB DESK

अयोध्या, (हि.स.)। मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में सभी 414 मतदान स्थलों में 65.35 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर लगभग साफ होती दिखाई पड़ रही है। यहां पर विरासत बचाने के लिए उतरे सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे व समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए अजीत प्रसाद का चुनाव फंसता दिखाई दे रहा है। उनके ऊपर अयोध्या की अस्मिता बनाम पीडीए की लड़ाई में अयोध्या की अस्मिता हावी होती दिखाई पड़ रही है। जबकि भाजपा से चन्द्र भानु पासवान मजबूती से डटे हुए हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं से की गई बातचीत में यह सामने आया कि यह चुनाव अयोध्या की अस्मिता और मर्यादा के सामने विरासत बौनी साबित हो रही है।

विधानसभा क्षेत्र के बकचूना, अमावां सूफी, जयराजपुर, भवन नगर, इछोई, अटेसर आदि ग्राम पंचायतों में समाजवादी पार्टी का एजेंट तक मौजूद नहीं था। सपा कार्यकर्ता इधर-उधर गांव में घूमते नजर आए। मतदान का उत्साह इस कदर हावी रहा की 80 वर्ष से लेकर 100 वर्ष तक के वृद्ध ठेला और गाड़ियों पर बैठकर मतदान के लिए निकले। भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जबकि सपा वर्कर ढीले-ढाले नजर आए। इस बार मतदान के पुराने सभी आंकड़े टूट गये। यहाँ इसके पहले हुए उपचुनाव में 63 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था जो इस चुनाव में टूटता नजर आ रहा है।

अमानीगंज, मिल्कीपुर और हैरिंग्टनगंज विकास खंड से मिलकर बनी मिल्कीपुर विधानसभा का वोटिंग पैटर्न तीनों विकास खण्डों में अलग-अलग देखने को मिला है। जहां अमानीगंज विकासखंड में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बहुत तेज़ दिखाई पड़ रहा था, तो मिल्कीपुर में भी भाजपा लीड लेती साफ दिख रही थी। अलबत्ता हैरिंग्टनगंज विकासखंड में ही सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर रही। लेकिन यहां भी कई पोलिंगों पर भाजपा का दबदबा दिखा।

मिल्कीपुर विधानसभा के तीनों ब्लाकों में भारतीय जनता पार्टी ने वोट प्रबंधन और पन्ना प्रमुखों से लेकर के हारे जीते हुए प्रधानों एवं अन्य छोटे जनप्रतिनिधियों पर पूरा फोकस किया है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में वैसे तो दस प्रत्याशी हैं, लेकिन सूरज चौधरी को छोड़ कर किसी का प्रचार सड़क पर दिखाई नहीं दिया।मिल्कीपुर विकास के पैमाने पर भी अपनी पहचान बन चुका है उपचुनाव में जहां एक और भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने जोर-शोर से चुनावी कंपेन शुरू किया। वहीं अन्य प्रत्याशियों का कहीं कोई जोर दिखाई नहीं पड़ा। पूरे दमखम के साथ दोनों पार्टियों ने चुनाव प्रचार अभियान चलाया।

मिल्कीपुर चुनाव में सर्वाधिक ब्राह्मण मतदाता हैं और उनकी अन्य सामान्य मतदाताओं के साथ मिलकर संख्या लगभग एक लाख पच्चीस हजार बताई जाती है। वहीं पिछड़ी जाति के भी सर्वाधिक यादव मतदाताओं के साथ अल्पसंख्यक मतदाताओं को लेते हुए उनकी संख्या एक लाख तीस हजार के करीब पहुंच जाती है। जबकि दलित वर्ग में पासी वर्ग के मतदाताओं की संख्या 55 हजार को लेते हुए अन्य जातियों के साथ लगभग एक लाख बीस हजार बताई गई है। ऐसे में अन्य पिछड़ा वर्ग व अन्य दलित वर्ग के वोटों का एक बड़ा समूह चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने सामान्य मतदाताओं में प्रवासी मतदाताओं की पहचान करते हुए उन्हें मतदान केंद्रों पर लाने के लिए भी व्यापक रणनीति पहले से ही बना रखी थी। देर शाम तक मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 70 प्रतिशत लोगों के मतदान करने की सम्भावना जताई जा रही है, सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है और अब मतगणना का इन्तजार है, लेकिन एक बात साफ है कि मिल्कीपुर में परिवर्तन साफ दिखाई पड़ रहा है।

बयान के लिए चर्चा में रहे रामबहोर पांडेय

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में रायपट्टी बूथ पर वोट देने आए 81 वर्षीय बुजुर्ग रामबहोर पांडे चर्चा का केंद्र बिंदु बने रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर हैंडल से इनका वीडियो वायरल कर दिया। एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार द्वारा इनसे पूछने पर यह कहना कि मैंने 6 वोट दिया है, के बाद उनके इस वीडियो ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया। इसके बाद जब स्थानीय मीडिया कर्मियों ने रामबहोर पांडे को उनके खेत में जाकर ढूंढा तो वह बोले कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि हमारे घर में 6 वोटर हैं और 6 लोगों ने जाकर के एक साथ मतदान किया है। जब उनके परिजनों से बात की गई तो उनका कहना था कि श्री पाण्डेय बीमार रहते हैं और कभी-कभी दवा भी खा लेते हैं। वैसे उनका बयान पूरे दिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहा।

Share
Leave a Comment

Recent News