बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं सुप्रीम कोर्ट परिसर : BNP नेताओं ने किया पत्रकारों पर हमला, 3 पत्रकार अस्पताल में भर्ती

बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट परिसर में बीएनपी कार्यकर्ताओं के हमले में तीन पत्रकार घायल। मीडिया संगठनों ने घटना की निंदा की, पत्रकारों ने धरना दिया। पढ़ें पूरी खबर।

Published by
WEB DESK

ढाका (हि.स.)। बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट परिसर में कथित तौर पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) कार्यकर्ताओं के हमले में आज कम से कम तीन पत्रकार घायल हो गए। इनके नाम हैं- जावेद अख्तर (एटीएन न्यूज), एकेएम रफीकुल इस्लाम उर्फ हसन जाबेद (एनटीवी) और अजीज़ुल इस्लाम पन्नू (दीप्तो टीवी)। जावेद अख्तर को इलाज के लिए ककरैल स्थित इस्लामी बैंक अस्पताल ले जाया गया।

द डेली स्टार समाचार पत्र की खबर में प्रत्यक्षदर्शियों हवाले से कहा गया कि पत्रकार सुबह करीब 11:50 बजे सुप्रीम कोर्ट एनेक्सी बिल्डिंग के सामने अपने वकीलों का इंतजार कर रहे थे। उस समय बीएनपी चेयरपर्सन के सलाहकार हबीबुर रहमान हबीब और पबना के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। इस दौरान एक युवक पत्रकारों से बहस करने लगा। तभी पबना के बीएनपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाद में बीएनपी के कानूनी मामलों के सचिव बैरिस्टर कैसर कमाल और बीएनपी चेयरपर्सन के विशेष सहायक शम्सुर रहमान शिमुल बिस्वास ने हस्तक्षेप किया। बैरिस्टर कैसर कमाल ने पत्रकार जावेद को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की।

लॉ रिपोर्टर्स फोरम के अध्यक्ष एकेएम रफीकुल हसन उर्फ हसन जाबेद भी जावेद के साथ अस्पताल गए। फोरम ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों को सजा देने की मांग की। हमले के विरोध में पत्रकारों ने निर्धारित ब्रीफिंग का बहिष्कार किया और एनेक्सी बिल्डिंग के सामने धरना दिया।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK

Recent News