उत्तराखंड

पछुवा दून में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर में गोली लगने से गिर गया।

Published by
दिनेश मानसेरा

राजधानी के सहसपुर क्षेत्र के पछुवा स्थित धर्मावाला चेकपोस्ट पर सुबह-सुबह मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश उस समय तेज गति से भागने लगा, जब पुलिस ने उसे चेकिंग प्वाइंट पर रोका। तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर में गोली लगने से गिर गया।

पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया। सूचना मिलते ही विकासनगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून अजेय सिंह,एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली।

एसएसपी ने बताया मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है, जिसके द्वारा विगत दिवस थाना सेलाकुई मे गौवश की चोरी की सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे अपने साथियों के पास जा रहा था।

मुठभेड़ में घायल बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी पंजीकृत हैं अभियोग

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ मे गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश है। यूपी में सख्ती के चलते उत्तराखंड सीमा में आकर गोकशी व गोमांस की तस्करी कर रहे हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News