मनोरंजन

सैफ अली खान पर हमले से पहले बांग्लादेशी शरीफुल ने शाह रुख के घर में घुसने की कोशिश की, महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा खुलासा

सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि शरीफुल ने जांच के दौरान बताया कि उसने शाहरुख खान के आवास मन्नत बंगले में घुसने का प्रयास किया था, लेकिन वह नाकाम रहा

Published by
WEB DESK

मुंबई, (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले से दो दिन पहले आरोपी शरीफुल अब्बास ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बांद्रा स्थित आवास में भी घुसने की कोशिश की थी। लेकिन वहां तैनात सुरक्षा रक्षकों की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहा था। यह जानकारी इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को दिया है।

सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि शरीफुल ने जांच के दौरान बताया कि उसने शाहरुख खान के आवास मन्नत बंगले में घुसने का प्रयास किया था, लेकिन वह नाकाम रहा। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह शाहरुख का फैन है, इसलिए फिल्म अभिनेता से मिलने के इरादे से वह मन्नत में घुसना चाहता था। मन्नत बंगले में चोरी करने का उसका इरादा नहीं था।

उल्लेखनीय है कि आरोपित शरीफुल ने 16 जनवरी को बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में घुस कर सैफ पर जानलेवा हमला था। पुलिस ने चार दिन की खोज के बाद शरीफुल को ठाणे से ढूंढ निकाला। तब से आरोपित पुलिस कस्टडी में है और उससे गहन पूछताछ जारी है। आरोपित के पिता ने सीसीटीवी में दिखाए गए आरोपित के फुटेज और बाद आरोपित के गिरफ्तार के बाद के फोटो में मिलान न होने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिले शरीफुल के फोटो और सीसीटीवी फुटेज को तकनीकी प्रणाली का उपयोग करके चेहरे की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट आ गई है, रिपोर्ट में दोनों चेहरे मैच हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन आरोपित जांच में सहयोग कर रहा है।

Share
Leave a Comment