नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 88 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 40 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय ने सोमवार (4 फरवरी 2025) को यह जानकारी दी। जब्त की गई 220 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति 2020 के चुनावों की तुलना में चार गुना अधिक है, जब कुल जब्ती मात्र 57.5 करोड़ रुपये थी।
चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर जब्ती, निष्पक्ष मतदान का आश्वासन
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे। चुनाव से पहले नकदी, मादक पदार्थ और कीमती धातुओं की भारी बरामदगी से गैरकानूनी गतिविधियों पर नकेल कसने के संकेत मिले हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने कहा- “चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध नकदी और मादक पदार्थों की जब्ती दिखाती है कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी निगरानी पहले से अधिक प्रभावी है।”
नकदी और मादक पदार्थों की जब्ती का पूरा विवरण
दिल्ली चुनाव 2025 से पहले जब्त की गई अवैध संपत्ति में शामिल हैं –
चुनाव आयोग की कड़ी निगरानी, सुरक्षा के सख्त इंतजाम
चुनाव आयोग ने राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं-
‘सी-विजिल’ ऐप पर 7,500 से अधिक शिकायतें दर्ज
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए, चुनाव आयोग के ‘सी-विजिल’ ऐप पर अब तक 7,500 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें से 7,467 शिकायतों का तुरंत समाधान किया गया, जबकि केवल 32 शिकायतों पर कार्रवाई लंबित है।
रिपोर्ट के अनुसार, 90% मामलों में शिकायतों का समाधान मात्र 100 मिनट में किया गया, जिससे जनता का भरोसा बढ़ा है।
दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव की दिशा में कड़ा एक्शन
दिल्ली चुनाव 2025 से पहले भारी मात्रा में नकदी और मादक पदार्थों की जब्ती यह दर्शाती है कि चुनाव आयोग इस बार अधिक सतर्क और सख्त है। चुनाव आयोग और सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि मतदाता बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें।
अब सभी की नजरें 5 फरवरी के मतदान और 8 फरवरी के चुनाव परिणामों पर टिकी हैं। दिल्ली चुनाव 2025 निष्पक्ष और पारदर्शी होगा या नहीं, यह तो नतीजों के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन फिलहाल गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई से चुनाव आयोग की मंशा साफ नजर आ रही है।
Leave a Comment