उत्तर प्रदेश

24 घंटे में गौतस्करों से तीसरी मुठभेड़, गाजियाबाद पुलिस ने दो को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली

गाजियाबाद पुलिस ने करीब 15 दिन पूर्व मिले गोवंश के अवशेष फेंकने वाले गोकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया

Published by
WEB DESK

गाजियाबाद, (हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद पुलिस अपराधियों के साथ तीन मुठभेड़ कर चुकी है। जिसमें तीन अपराधी पुलिस के गोली से घायल हुए हैं ।

मंगलवार रात स्वाट टीम ग्रामीण व थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने करीब 15 दिन पूर्व मिले गोवंश के अवशेष फेंकने वाले गोकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर चली गोली से एक गौकश घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने मंगलवार को बताया कि स्वाट टीम डीसीपी ग्रामीण व थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने बाइक सवार 2 गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ के दौरान चांद उर्फ अरशद निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ( हाल पता पीली पट्टी जनता कॉलोनी थाना वेलकम जाफराबाद दिल्ली) पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है तथा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे अन्य दूसरे अपराधी आहद निवासी नाला थाना कोतवाली संभल को कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया ।

कार से की थी चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में मिले चार गोवंशों के अवशेष फेंकने के मामले के मुख्य आरोपी है। ये लोग एनसीआर क्षेत्र से होंडा सिटी में गाय चोरी कर दिल्ली में काटकर उनके अवशेषों को थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सड़क किनारे नाले के पास गड्ढे में 2 प्लास्टिक के कट्टे में भरकर फेंक गए थे । इनके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

 

Share
Leave a Comment

Recent News