विश्व

कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या से स्वीडन में आक्रोश ? सोशल मीडिया पर Viral हो रहे Video

इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई हैंडलर्स सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनमें लोग सलवान मोमिका की हत्या के विरोध में कुरान की प्रतियां जला रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

Published by
सोनाली मिश्रा

कुरान जलाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले ईराकी ईसाई शरणार्थी सलवान मोमिका की स्वीडन में हत्या के बाद लोगों का विरोध जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि सलवान मोमिका की हत्या कुरान जलाने को लेकर हुई है, लेकिन अभी जांच जारी है और इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई हैंडलर्स सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनमें लोग सलवान मोमिका की हत्या के विरोध में कुरान की प्रतियां जला रहे हैं। हालांकि ये वीडियो असली हैं, इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है। स्वयं को नास्तिक कहने वाले इम्तियाज महमूद ने भी मेनचेस्टर से एक व्यक्ति का वीडियो साझा किया।

हालांकि मेनचेस्टर की पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। एक यूजर Naturalized Canadian—Noa ने 2 फरवरी को एक्स पर पोस्ट लिखा था कि पिछले 24 घंटों में 10,000 से ज्यादा कुरान की प्रतियां जलाई जा चुकी हैं। एक सलवान मोमिका को मारकर उन्होनें कई सलवान मोमिका तैयार कर लिए हैं।

geoviews नामक यूजर ने लिखा कि हजारों लोगों ने सलवान मोमिका की हत्या के बाद कुरान जलाई है। और एक बहुत ही बड़ा अभियान लोगों ने शुरू कर दिया है।

Frankie™ नामक यूजर ने, जिसके परिचय मेंex MAGA conductor लिखा है, उसने भी सलवान मोमिका की हत्या के बाद कुरान जलाए जाने के वीडियो साझा किये।

Also read- स्वीडन में कुरान जलाने वाले इराकी नागरिक सलवान मोमिका की हत्या, जांच शुरू

उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि “जब हम में से कोई युद्ध में जाता है, तो हम सभी युद्ध में जाते हैं! सलवान मोमिका की हत्या के विरोध में और उसके विचारों के समर्थन में पिछले 24 घंटों में दस हज़ार से ज़्यादा कुरान जलाए गए। एक हीरो की तरह जिए और मरे! आप एक सलवान को मारेंगे तो हज़ारों सलवान हो जाएँगे!

लोगों का गुस्सा सलवान मोमिका की हत्या को लेकर ही कहीं न कहीं दिखाई देता है। shukri hamk नामक यूजर ने भी एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि हजारों लोग सलवान मोमिका की हत्या के बाद कुरान जलाने के वीडियो साझा कर रहे हैं। उन्होनें लिखा कि हत्या समाधान नहीं है! हम 2025 में हैं।“

वहीं इस हत्या का विरोध सोशल मीडिया पर कुछ उदारवादी मुस्लिम भी कर रहे हैं। dalia ziada नामक यूजर ने लिखा कि “मैं एक मुसलमान हूँ, और मैं सलवान मोमिका द्वारा सार्वजनिक रूप से कुरान को जलाने से असहमत हूँ, लेकिन मैं किसी इंसान को उसके विचारों या विश्वासों के कारण या यहाँ तक कि कुरान को जलाने के कारण मारने के कृत्य को पूरी तरह से अस्वीकार करती हूँ और उसकी निंदा करती हूँ। सभी के लिए विचार और विश्वास की स्वतंत्रता की गारंटी होनी चाहिए।

उन्होनें पोस्ट में आगे लिखा कि सलवान मोमिका की हत्या पश्चिम के देश में हुई है, जहां पर उदारवाद और आजादी सामान्य मूल्य होने चाहिए। परंतु ये महान मूल्य कट्टर इस्लामिस्ट्स द्वारा कब्जा लिए गए हैं।

डेनमार्क में डेनमार्क के एक दक्षिण पंथी कार्यकर्ता ने तुर्की दूतावास के सामने कुरान जलाने का दावा किया।

ऐसे एक नहीं कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे हैं, जिनमें लोग सलवान मोमिका की हत्या का विरोध दर्ज करा रहे हैं।

 

Also Read – सलवान मोमिका : प्रश्न कई, उत्तर नहीं

 

Share
Leave a Comment