उत्तर प्रदेश

Mahakumbh: आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने की सीएम योगी के प्रयासों की प्रशंसा, कही ये बात

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति निष्ठा के कारण महाकुम्भ का आयोजन दिव्य और भव्य रूप से संपन्न हो रहा है।

Published by
सुनील राय

Mahakumbh: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य तैयारियों और कुशल प्रबंधन की सर्वत्र सराहना हो रही है। संत समाज, अखाड़ा परिषद और श्रद्धालु उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण से अत्यंत प्रसन्न हैं।

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति निष्ठा के कारण महाकुम्भ का आयोजन दिव्य और भव्य रूप से संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दक्षता और प्रदेश प्रशासन की उत्कृष्ट व्यवस्था के कारण सभी अखाड़े और पूज्य संत मौनी अमावस्या पर अमृत-स्नान कर सके।

उन्होंने सनातन के विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि राजनैतिक विद्वेष रखकर भारतीय संस्कृति के उच्चतम आध्यात्मिक प्रतिमानों की जीवन्त अभिव्यक्ति कुम्भ के आध्यात्मिक वैशिष्ट्य को अनुभूत नहीं किया जा सकता। राजनैतिक लाभ के लिए कुछ लोग महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की निन्दा कर रहे हैं, जो सर्वथा राजनैतिक स्वार्थ से प्रेरित है।

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh: मां सरस्वती का ध्यान कर कल्पवासियों ने पवित्र त्रिवेणी में किया बसंत पंचमी का अमृत स्नान

महाकुम्भ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारियों ने वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं की भव्यता को दर्शाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने महाकुम्भ को एक सुव्यवस्थित, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार को इस भव्य आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share
Leave a Comment