Delhi Assembly Election-2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल अपनी ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आखिर क्यों लगातार हमलावर बनी हुई हैं? कभी दिल्ली का कचरा तो कभी यमुना की सफाई के वादे को लेकर वह केजरीवाल पर निशाना साध रही हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
इस बार मामला यमुना नदी की सफाई से जुड़ा हुआ है। पूर्वांचली लोगों के साथ मिलकर स्वाती मालिवाल केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा, “यमुना नदी हमारी मां है और आज अरविंद केजरीवाल की वजह से यमुना नदी नाले में तब्दील हो गई है। मैं हजारों पूर्वांचली महिलाओं के साथ यहां आई हूं और यहां की स्थिति इतनी खराब है कि बदबू के कारण हमारा यहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। पूर्वांचली महिलाएं मेरे साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा रही हैं और उनसे क्या पूछना है कि नदी की सफाई के लिए आवंटित 7500 करोड़ रुपये कहां गए? हम सब अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा रहे हैं और उन्हें चुनौती देते हैं कि वे हमारे सामने आएं और उनके लिए नदी से जो काला पानी हमने इकट्ठा किया है, उसे देखें और उसमें डुबकी लगाएं और हो सके तो उसे पी भी लें।”
#WATCH | #DelhiElections2025 | Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "… Yamuna river has transformed into a drain because of Arvind Kejriwal. I have come here with thousands of Purvanchali women and the situation here is so bad that the stench has made it difficult for us to stand… https://t.co/bvstG5IAQK pic.twitter.com/I7mZyDI2Ds
— ANI (@ANI) February 3, 2025
मालिवाल ने कहा कि आज केजरीवाल बहुत बड़े आदमी हो गए हैं, वो शीश महल में रहते हैं और बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं। हमारे साथ आई पूर्वांचली महिलाएं केजरीवाल से पूछना चाहती हैं कि छठ पूजा वो आखिर कहां करें। लोगों में बहुत गुस्सा भरा पड़ा है, क्योंकि जब केजरीवाल को जरूरत पड़ती है तो वे हाथ जोड़कर आ जाते हैं, लेकिन जरूरत खत्म होते ही यमुना नदी का ये हाल हो जाता है। अरविंद केजरीवाल को छठी मैया का श्राप लगेगा।
कूड़े को लेकर भी किया था प्रदर्शन
इससे पहले 30 जनवरी को केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के विकासपुरी में प्रदर्शन करते हुए स्वाती मालिवाल ने कहा था कि आज दिल्ली का हाल बेहाल हो चुका है। दिल्ली का ऐसा कोई कोना नहीं है, जो गंदा न हो। सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां ओवरफ्लो हो रही है। सफाई नाम की कोई चीज नहीं है। विधायकों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। विकासपुरी से कूड़े को लेकर समस्या मिलने के बाद हम लोग यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि हम इन कूड़ों को भरकर केजरीवाल के घर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि आपके इन कूड़ों के उपहार का हम क्या करें।
क्यों खफा हैं स्वाती मालिवाल
उल्लेखनीय है कि स्वाती मालिवाल वैसे तो केजरीवाल की पार्टी से ही सांसद हैं, लेकिन पिछले साल उनके साथ केजरीवाल के ही घर में हुई बदसलूकी की घटना के बाद से दोनों के ही अनबन है। जब स्वाती मालिवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर पर गई थीं, तो उनके पीए विभव कुमार ने मालिवाल के साथ बदसलूकी की थी। उन्हें पीटा था। उसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच अनबन चल रही है।
टिप्पणियाँ