विश्व

Pakistan में भी ‘महाकुंभ’ में स्नान कर रहे Hindu, गंगा का आचमन और हवन-यज्ञ का आयोजन

आज वसंत पंचमी पर तो खास भीड़ दिख रही है। अनेक हिन्दू इस दिन स्नान का पुण्य अर्जित करने 'महाकुंभ' में पहुंच रहे हैं

Published by
Alok Goswami

हिन्दुस्थान के प्रयागराज का लघु रूप पाकिस्तान के उस जिले में बखूबी लोगों को आकर्षित कर रहा है। प्रयागराज में जारी विश्व के सबसे बड़े इस धार्मिक आयोजन में हर आस्थावान शामिल होना चाहता है। अनेक देशों से लोग वहां पहुंच रहे हैं। लेकिन जो नहीं पहुंच पा रहे हैं उन पाकिस्तान के उन हिन्दुओं ने जिस खूबी से महाकुंभ को प्रतीकात्मक रूप में अपने यहां आयोजित किया है, वह प्रशंसनीय है।


भारत के विभाजन के बाद 75 से अधिक साल बाद भी वहां गिनती के बचे हिन्दुओं ने अपने धर्म और आस्था पर आंच नहीं आने दी है। छोटे पैमाने पर ही सही, पर वे हर तीज—त्योहार मनाते हैं, देवी स्थान पर मेले आयोजित करते हैं और इक्का—दुक्का बचे मंदिरों में भोग—आरती करते हैं। इसमें उन्हें मजहबी उन्मादियों की ओर से धमकियां तो मिलती हैं लेकिन वे उसका भरपूर प्रतिकार करते हैं। इसी कड़ी में अब वहां ‘महाकुंभ’ आयोजित किया गया है। पाकिस्तान से वीसा लेकर प्रयागराज में संगम तक आने में लाख झंझटों को देखते हुए आस्थावान हिन्दू वहीं ‘संगम’ बनाकर ‘महाकुंभ’ में डुबकियां लगा रहे हैं।

यह सुखद समाचार आया है पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले से। वहां रहने वाले हिंदुओं ने मिलकर सामूहिक ‘महाकुंभ’ का पूरा इंतजाम किया हुआ है। इस ‘महाकुंभ’ में बड़ी तादाद में हिंदू जुट रहे हैं। ‘संगम’ में गंगा स्नान किया। रहीमयार खान का यह ‘महाकुंभ’ हिन्दू श्रद्धालुओं में खूब लोकप्रिय हो रहा है। दूर दूर से हिन्दू आस्थावान पूरी श्रद्धा के साथ गंगा में डुबकी लगाकर खुद को धन्य मान रहे हैं।

‘महाकुंभ’ में गंगास्नान के लिए आए एक हिन्दू का कहना है कि क्यों सब तो प्रयागराज नहीं जा सकते इसलिए यहीं डुबकी लगाकर हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारे लगाकर खुद को धन्य मान रहे हैं

इस आयोजन के बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। हिन्दुस्थान के प्रयागराज का लघु रूप पाकिस्तान के उस जिले में बखूबी लोगों को आकर्षित कर रहा है। प्रयागराज में जारी विश्व के सबसे बड़े इस धार्मिक आयोजन में हर आस्थावान शामिल होना चाहता है। अनेक देशों से लोग वहां पहुंच रहे हैं। लेकिन जो नहीं पहुंच पा रहे हैं उन पाकिस्तान के उन हिन्दुओं ने जिस खूबी से महाकुंभ को प्रतीकात्मक रूप में अपने यहां आयोजित किया है, वह प्रशंसनीय है।

इस पर बने उस वीडियो में पाकिस्तान के इस ‘महाकुंभ’ का विस्तृत वर्णन है। वहां के एक श्रद्धालु बता रहा है कि क्योंकि वे लोग प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं इसलिए वहीं महाकुंभ का इंतजाम किया है। 144 साल लग रहे इस महाकुंभ से कोई वंचित नहीं रहना चाहता। क्योंकि शायद यह अनेकों के जीवन का पहला और अंतिम महाकुंभ हो।

पाकिस्तान के हिन्दुओं ने जिस खूबी से महाकुंभ को प्रतीकात्मक रूप में अपने यहां आयोजित किया है, वह प्रशंसनीय है

रहीमयार खान जिले में चल रहे इस ‘महाकुंभ’ में विशेष रूप से गंगाजल लाया गया है। यहां एक कुंड बनाया गया है जिसमें अन्य नदियों के जल में गंगाजल मिलाकर ‘संगम’ का घाट तैयार किया हुआ है। ‘महाकुंभ’ में गंगास्नान के लिए आए एक हिन्दू का कहना है कि क्यों सब तो प्रयागराज नहीं जा सकते इसलिए यहीं डुबकी लगाकर हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारे लगाकर खुद को धन्य मान रहे हैं। गंगा नदी से लाए गए जल में स्नान करना अद्भुत अनुभव देता है। कुंड में कई लोग साथ खड़े होकर डुबकियां लगाते जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, रहीमयार खान के ‘महाकुंभ’ में प्रसाद की भी व्यवस्था है। गंगा स्नान करके भक्तवृंद प्रसाद पाते हैं। इसमें उन्हें परोसा जाता है दलिया और कुछ मिष्ठान्न। महाकुंभ हालांकि छोटे पैमाने पर आयोजित किया गया है, लेकिन जाने कहां कहां से हिन्दू इसके गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं। चर्चा फैलने के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह और संख्या भी बढ़ रही है। आज वसंत पंचमी पर तो खास भीड़ दिख रही है। पवित्र स्नान के लोभ का संवरण करना आसान नहीं होता। इसलिए अनेक हिन्दू इस दिन स्नान का पुण्य अर्जित करने ‘महाकुंभ’ में पहुंच रहे हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News