उत्तराखंड

Chinese Manjha: हरिद्वार में चाइनीज मांझे का आतंक, अब तक 35 घायल

पिछले कुछ दिनों में 35 दो पहिया सवार इसमें घायल हो चुके हैं। पुलिस ने पिछले एक हफ्ते से इस मांझे का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है किंतु अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Published by
दिनेश मानसेरा

हरिद्वार: पश्चिम यूपी का चाइनीज मांझे का आतंक उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले हरिद्वार में पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में 35  युवकों को इस मांझे ने घायल किया है। हालात को देखते हुए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बैठक की है।

हरिद्वार देहरादून हाइवे टू व्हीलर सवारों के लिए सुरक्षित नहीं है। यहां आने जाने वाले सवारों में चाइनीज मांझे का आतंक गहराया हुआ है। एक दिन पहले एक फैक्ट्री में काम करने वाले नरेश नाम का युवक इस मांझे की चपेट में आया जिसकी गर्दन पर गहरे जख्म हो गए, जिला अस्पताल में घायल का इलाज करते हुए डॉक्टरों द्वारा टांके लगाए गए हैं।

पिछले कुछ दिनों में 35 दो पहिया सवार इसमें घायल हो चुके हैं। पुलिस ने पिछले एक हफ्ते से इस मांझे का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है किंतु अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पश्चिम यूपी में लूटपाट के उद्देश्य से इस मांझे का प्रयोग अपराधियों द्वारा किया जाता रहा है, धीरे धीरे ये अपराध अब हरिद्वार जिले तक आ पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें: Crime: उत्तराखंड में लाखों की लूट-डकैती करने वाले पुलिसकर्मी अब्दुल रहमान, इकरार और सालम समेत 7 गिरफ्तार

उधर हरिद्वार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मुरुगेशन ने समीक्षा की है और अपराधियों के धर पकड़ करने की कार्ययोजना बनाए जाने के लिए आई जी और एसएसपी हरिद्वार को  कहा है। एडीजी ने एक विधायक और पूर्व विधायक के बीच चल रहे तनाव पर भी सख्ती बरतने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: Helicopter Service: उत्तराखंड के पांच नगरों के शुरू हो रही हेलीसेवा, पूर्व में चल रही सेवाओं को दिया जा रहा विस्तार

Share
Leave a Comment