Mahakumbh: 13 जनवरी से शुरू हुए दिव्य महाकुंभ में आज वसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान चल रहा है। अखाड़ों का अमृत स्नान चल रहा है। सुबह-सुबह नागा अखाड़े के संतों ने अमृत स्नान किया। इस दौरान हाथ में शंख, गदा, तलवार और डमरू, शरीर पर भस्म और हर-हर महादेव के दिव्य नारों से माहौल दिव्य बना हुआ है। महाकुंभ में सुबह 4 बजे तक 17 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया था।
इसके अलावा नागा संतों के चरण रज पाने के लिए अखाड़ों के रास्ते के किनारे लाखों की संख्या में श्रद्धालु आतुर दिखे। वसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान के लिए 20 से भी अधिक देशों के श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं का रेला है। लोगों को 8-10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है, बावजूद इसके उनकी आस्था में कहीं कोई कमी नहीं दिखती।
बता दें कि अमृत स्नान की शुरुआत के बाद सबसे पहले निरंजनी अखाड़े ने अमृत स्नान किया, उसके बाद जूना अखाड़े और फिर किन्नर अखाड़ा अब नागा संतों का स्नान हुआ। आज कुल 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे।
लखनऊ में सीएम योगी को आवास पर बना कंट्रोल रूम
महाकुंभ को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में ले ली है। लखनऊ में उनके आवास पर भी महाकुंभ का कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां वह अधिकारियों के साथ मिलकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ में क्राउड मैनेजमेंट के लिए 60,000 से अधिक पुलिस जवानों को मेले में उतार दिया गया है। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही कमांडोज भी उतारे गए हैं। 100 से भी अधिक आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। 2750 सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार नजर रखी जा रही है।
इसके साथ ही हेलिकॉप्टर से भी मॉनिटरिंग हो रही है। आज महाकुंभ का 22वां दिन है और अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज भी अनुमान है कि 3-4 करोड़ संगम स्नान कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ