उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025 : संगम में डुबकी लगाकर विदेशी राजदूत हुए अभिभूत, खुद को सौभाग्यशाली बताकर किया भारतीय संस्कृति का गुणगान

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। जापान, अर्जेंटीना और लिथुआनिया के राजदूतों ने भारतीय संस्कृति और धरोहर की भव्यता की सराहना की।

Published by
WEB DESK

प्रयागराज / महाकुंभ नगर । 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिव्य-भव्य, नव्य महाकुम्भ को देख अभिभूत हो उठा। इन अतिथियों ने कहा कि महाकुम्भ भारतीय संस्कृति व धरोहर को दर्शाता है। प्रयागराज पहुंचकर इन लोगों ने खुद को सौभाग्यशाली बताया। केइची ओनो, भारत में जापान के राजदूत ने कहा कि “मुझे बहुत खुशी है कि राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय, राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था कर रहा है। महाकुंभ मेला बहुत ही खास आयोजन है इसलिए मैं हिंदू संस्कृति को समझने के लिए वहां जाने को उत्सुक हूं।”

मारियानो काउचिनो, भारत में अर्जेंटीना के राजदूत ने कहा कि “मैं इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेकर प्रसन्न हूं। यहां की परंपराओं का पालन करके बहुत खुशी भी हो रही है।” डायना मिकेविकिएने, भारत में लिथुआनिया की राजदूत ने कहा कि “मैं कई वर्षों से भारत से जुड़ी हुई हूं। मैं हमेशा यहां आना चाहती थी, लेकिन कभी भी किसी कुम्भ में जाने का अवसर नहीं मिला। आज यह खास और शुभ महाकुम्भ का समय है, यह सौभाग्य है कि मैं भारत में हूं। मैं यहां के वातावरण का आनंद लूंगी। यह दृश्य मेरी आँखों और आत्मा के लिए गौरवान्वित करने वाला है। मैं यहां पवित्र स्नान करूंगी। यह निश्चित रूप से भारतीय धरोहर और संस्कृति को दर्शाता है, जिस पर गर्व होना चाहिए।”

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK

Recent News