भारत

Union Budget 2025-26 : 20,000 करोड़ के परमाणु ऊर्जा मिशन की घोषणा, SMR रिएक्टर होंगे विकसित

बजट 2025-26 में 20,000 करोड़ रुपये के परमाणु ऊर्जा मिशन की घोषणा। 2033 तक 5 छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) चालू होंगे और 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा लक्ष्य पर जोर दिया गया।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2025-2026 पेश करते हुए कहा कि 20,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) के अनुसंधान एवं विकास के लिए एक परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित किया जाएगा। कम से कम 5 स्वदेशी रूप से विकसित एसएमआर 2033 तक चालू हो जाएंगे।

सीतारमण ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा संक्रमण प्रयासों के लिए आवश्यक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्र के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे।

बजट में यह भी प्रस्ताव है कि राज्यों को बिजली वितरण सुधारों और अंतरराज्यीय पारेषण क्षमता में वृद्धि के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे बिजली कंपनियों की वित्तीय सेहत और क्षमता में सुधार होगा। मंत्री ने बताया कि इन सुधारों के आधार पर राज्यों को जीएसडीपी का 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी जाएगी।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK

Recent News