Union Budget-2025: केंद्र सरकार का राज्यों को तोहफा, 50 साल के लिए मिलेगा 1.5 लाख करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त लोन

Published by
Kuldeep singh

Union Budget-2025: केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश किए गए बजट में बुनियादी ढांचों के विकास को लेकर राज्यों को बड़ी राहत दे दी। सरकार ने ऐलान किया है कि अब राज्यों को अगले 50 साल के लिए ब्याज मुक्त 1.5 लाख करोड़ रुपए के कर्ज दिए जाएंगे।

इसके अलावा नई परियोजनाओं में 10 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डालने के लिए 2025-30 की अवधि के लिए एक परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए भी 500 करोड़ रुपए के परिव्यय की भी घोषणा की जाएगी।

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि जल जीवन मिशन के लिए बजट के व्यय को 100 फीसदी कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया जाएगा। साथ सरकार शहरी क्षेत्र के सुधारों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

Share
Leave a Comment

Recent News