Union Budget-2025:NEET स्टूडेंट के लिए 75,000 नई सीटें, IIT IISc के लिए भी फेलोशिप, शिक्षा पर और क्या-क्या

अब से ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों जैसे ओला और स्विगी के लिए भी आईडी कार्ड बनवाए जाएंगे, ताकि उन्हें भी रेगुलेट किया जा सके। इन सभी का E-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।

Published by
Kuldeep singh

Union Budget-2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में शिक्षा को देखते हुए कई ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री मंत्री ने कहा है कि अब से नीट (मेडिकल) के लिए प्रतिवर्ष 10,000 नई सीटें आएंगी। इसके अलावा आईआईटी और आईआईएससी के रिसर्चर्स के लिए लिए भी 10,000 फेलोशिप प्रोग्राम चलाए जाएंगे।

सरकार के ऐलान के अनुसार, अब से ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों जैसे ओला और स्विगी के लिए भी आईडी कार्ड बनवाए जाएंगे, ताकि उन्हें भी रेगुलेट किया जा सके। इन सभी का E-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। इस बार के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने युवाओं के जॉब से संबंधित कुल 9 ऐलान किए हैं।

  • मेडिकल शिक्षा (नीट) के लिए प्रति वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 नई सीटें आएंगी। पांच साल में कुल 75,000 नई सीटें लाई जाएंगी।
  • सरकारी स्कूलों में शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 50,000 टिकरिंग लैब का निर्माण किया जाएगा।
  • IIT और IISc में भी 10,000 हजार फेलोशिप का मौका मिलेगा।
  • 3 नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन AI एजुकेशन का निर्माण 500 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
  • 5 नए सेंटर नेशनल सेंटर फॉर स्किलिंग के तहत बनाए जाएंगे।
  • स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम की मदद से डिजिटल किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • पटना स्थित आईआईटी के हॉस्टल और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा
  • देश के 23 आईआईटी संस्थानों में 65,000 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी।
  • देश के सरकारी स्कूलों में भारत नेट परियोजना के तहत ब्रॉडबैंड के इंटरनेट कनेक्शन दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि बजट भाषण की शुरुआत में ही वित्त मंत्री ने कहा था कि ये बजट मूलत :  GYAN  पर लक्षित होगा।

 

Share
Leave a Comment

Recent News