Union Budget-2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में शिक्षा को देखते हुए कई ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री मंत्री ने कहा है कि अब से नीट (मेडिकल) के लिए प्रतिवर्ष 10,000 नई सीटें आएंगी। इसके अलावा आईआईटी और आईआईएससी के रिसर्चर्स के लिए लिए भी 10,000 फेलोशिप प्रोग्राम चलाए जाएंगे।
सरकार के ऐलान के अनुसार, अब से ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों जैसे ओला और स्विगी के लिए भी आईडी कार्ड बनवाए जाएंगे, ताकि उन्हें भी रेगुलेट किया जा सके। इन सभी का E-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। इस बार के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने युवाओं के जॉब से संबंधित कुल 9 ऐलान किए हैं।
गौरतलब है कि बजट भाषण की शुरुआत में ही वित्त मंत्री ने कहा था कि ये बजट मूलत : GYAN पर लक्षित होगा।
Leave a Comment