Union Budget-2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किसानों को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। जैसा कि उन्होंने कहा था कि ये बजट GYAN पर आधारित है, उसे चरितार्थ करते हुए उन्होंने किसानों के लिए ‘किसान धनधान्य योजना’ का ऐलान किया है। इसके साथ ही किसानों के लिए ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है।
सरकार ने कहा है कि देश में किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड्स की संख्या बढ़कर 7.75 करोड़ रुपए तक हो गई है। खास बात ये है कि सरकार के ऐलान के अनुसार अब मत्स्य पालन और पशु पालन करने वाले लोग भी केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि केसीसी की शुरुआत वर्ष 1998 में नाबार्ड और रिजर्व बैंक के द्वारा की गई थी।
प्रधानमंत्री धनधान्य योजना के तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडो वाले 100 जिलों को इसके तहत शामिल किया जाएगा।
बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्तमंत्री ने बताया कि ये बजट GYAN पर लक्षित है। ग्यान का अर्थ है गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति है। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।
Leave a Comment