उत्तराखंड

Earthquake: उत्तरकाशी में एक सप्ताह में 9 बार भूकम्प के झटके

बीते एक हफ्ते से रिक्टर स्केल पर करीब 2.7 से 3.5 के आस-पास उत्तरकाशी की धरती डोली है, हल्के झटके भी आने से स्थानीय लोग दहशत में आ रहे हैं।

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून: हिमालय क्षेत्र उत्तरकाशी में पिछले एक हफ्ते से 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अच्छी बात ये है कि ये झटके तीव्रता में हल्के रहे हैं।

बीते एक हफ्ते से रिक्टर स्केल पर करीब 2.7 से 3.5 के आस-पास उत्तरकाशी की धरती डोली है, हल्के झटके भी आने से स्थानीय लोग दहशत में आ रहे हैं। उत्तरकाशी में 24 जनवरी से 31 जनवरी केवल 29 तारीख को छोड़कर लगातार भूगर्भीय हलचल हुई है।

इसे भी पढ़ें: Murder in conversion case: UP से हिन्दू युवती को उत्तराखंड उठा लाया जिब्राईल, इस्लाम अपनाने का बनाया दबाव, हत्या

उल्लेखनीय है उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से संवेदन जोन 4 और 5 में आता है। 1991 को 20 अक्टूबर के दिन 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ था और उसके बाद ही केंद्र सरकार ने भू गर्भ वैज्ञानिकों की रिपोर्ट पर उत्तरकाशी जिले के कई प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट्स को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया था। डीएम मेहरबान सिंह के मुताबिक, भूकंप के डेटा पर भूगर्भ वैज्ञानिक बराबर नजर रखे हुए है और ये डेटा आई आई टी रुड़की भी भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: Demography Change: देहरादून जिले में अवैध मदरसे चिन्हिंत लेकिन कारवाई शून्य, क्या असम-UP की तरह बंद होंगे अवैध मदरसे ?

उधर भू गर्भीय हलचल के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि धरती के भीतर हो रही गतिविधियों से हल्के झटके से कोई नुकसान नहीं होता बल्कि ये अच्छा संकेत है यदि ये हल्के झटके नहीं आए तो किसी तीव्रता की दृष्टि से बड़े भूकंम आने की संभावना बन जाती है।

Share
Leave a Comment