Union budget-2025: देश के आम बजट के पेश होने से पहले ही आम आदमी के रसोई को थोड़ी राहत मिल गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज (1 फरवरी,2025) से 19 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती कर दी है। इसमें 7 रुपए की कटौती की गई है।
अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां कामर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में 7 रुपए तक कमी आ गई है। दिल्ली में 1804 रुपए पहले यह सिलेंडर मिलते थे, लेकिन अब इनकी कीमत 1797 रुपए हो गई है। इंडियन ऑयल ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर एक डिटेल जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि नए रेट आज से ही लागू कर दिए गए हैं। यही दाम कोलकाता में 1911 से घटकर 1907 रुपए हो गया है, जबकि माया नगरी मुंबई में अब ये 1756 की जगह 1749.50 हो गया है।
हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। ये अभी भी दिल्ली, मुबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 803, 802.50, 829 औऱ 818.50 रुपए है।
इसे भी पढ़ें: Union Budget 2025: 8वीं बार देश का बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए क्या है समय
सुबह 11 बजे पेश होगा बजट
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद बजट पेश करेंगी। वो लगातार 8वीं बार देश का बजट पेश करेंगी। लोगों को उम्मीद है कि महंगाई से निपटने के लिए सरकार बजट में बड़े ऐलान कर सकती है। साथ ही उम्मीद इस बात की भी है कि जिस प्रकार से वैश्विक दबावों के चलते हल्की सी सुस्त हो रही आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए भी सरकार कड़े कदम उठा सकती है।
इससे पहले शुक्रवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, इस वर्ष देश की आर्थिक वृद्धि दर अनुमानित 6.4% से 2025-26 में 6.3% और 6.8% के बीच रह सकती है।
टिप्पणियाँ