अमृतसर पुलिस ने आतंकियों व गैंगस्टरों के नेक्सस पर हमला करते हुए चार खतरनाक गैंगस्टरों को काबू किया है। आरोपी विदेश में बैठे आतंकी आका के इशारों पर काम करते थे और पाकिस्तान से आए हथियार व नशा सप्लाई करते थे। आरोपियों के नाम रणजीत सिंह राणा, अमनदीप सिंह निवासी गांव कलांमोड, बलबीर सिंह निवासी गांव महावा, हरविंदर सिंह निवासी खासा हैं। इन आरोपियों से पुलिस ने पांच पिस्टल, दस कारतूस और एक लाख 17 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद भी बरामद की है।
अमृतसर के एसएसपी ग्रामीण चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि इन आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ की टीम ने ट्रैप लगाया। टीम की ओर से रामतीर्थ रोड गांव कलांमोड पर नाकाबंदी के कारण रणजीत सिंह उर्फ गण और अमनदीप सिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही इन दोनों आरोपियों से 30 बोर की पिस्तौल, 10 कारतूस और डेढ़ लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। इन दोनों के खिलाफ कंबो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। इन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गांव महावा से बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक बाइक तथा दो 09 एमएम पिस्तौल तथा एक .30 बोर पिस्तौल के साथ, बीस हजार रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई।
एसएसपी ने बताया थाना घरिंडा पुलिस ने 15 नवंबर 2024 को पुलिस एक लावारिस फॉर्च्यूनर कार से छह कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में अब पुलिस ने हरविंदर सिंह उर्फ चमकौर सिंह को 32 बोर पिस्टल समेत खासा पुल से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अमनदीप सिंह और रंजीत सिंह का जीवन फौजी गैंग से सीधा संपर्क था। पुलिस ने अब तक कुल दो 32 बोर पिस्टल, दो 9 एमएम पिस्टल, एक 30 बोर पिस्टल, 10 कारतूस, 1,17,000 ड्रग मनी, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि थानों और चौकियों पर हुए ग्रेनेड हमलों में इन आरोपियों की कोई भूमिका है या नहीं।
एसएसपी ने बताया कि इन आरोपियों तक हथियार व नशा पाकिस्तान में बैठे तस्करों की ओर से भेजा जाता है। इसे यह आरोपी आतंकी जीवन फौजी की ओर से आदेश आने के बाद डिलीवर कर देते थे। फिलहाल आरोपियों से जांच जारी है।
टिप्पणियाँ