Budget session: आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार आज 3 गुना तेजी के साथ कार्य कर रही है। मेरी सरकार में महिलाओं, किसानों और युवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मेरी सरकार में आज भारत मेट्रो सेवाओं दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
राष्ट्रपति ने दिल्ली मेट्रो का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में ये केवल 200 किमी लंबा था, लेकिन अब ये दोगुना लंबा हो गया है। इसके अलावा हम 15 नए रोपवे पर भी कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर कार्य किया जा रहा है, जिससे नए रोजगार सृजित होंगे। पिछले 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। आज जिस प्रकार और तेजी के साथ देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, उससे देश को नया आत्मविश्वास मिला है, इन 10 सालों में हमने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं।
10 वर्ष पहले देश का बुनियादी बजट केवल 2 लाख करोड़ रुपए था, लेकिन अब यह 11 लाख करोड़ हो चुका है। तकनीक के मामले में भी भारत आज वैश्विक बाजार का बड़ा प्लेयर है। 5 जी की शुरुआत इसका एक बड़ा उदाहरण है। हमारी तकनीकी का एक बड़ा उदाहरण ये भी है कि आज देश में 50 फीसदी से अधिक रियलटाइम ट्रांजैक्शन ऑनलाइन हो रहे हैं। 5 लाख से भी अधिक सीएससी सेंटर बनाए गए हैं। बीते 10 साल में हमने हर फील्ड में अच्छा कार्य किया है। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाएं धरातल पर अच्छे से कार्य कर रही हैं, जिससे युवाओं को इंटर्नशिप से काम का मौका मिला।
कैंसर दवाओं पर कस्टम ड्यूटी खत्म
इसके साथ ही अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 10 साल में हमने जितना फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर फोकस किया है, उतना ही ध्यान हमने सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस किया है। इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि हमने कैंसर मरीजों को ध्यान में रखते हुए कैंसर की दवाओं पर से कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया है। 9 करोड़ महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर के लिए अब तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: Budget session-2025: महिलाओं को सम्मानपूर्ण जीवन मिले इस पर बजट सत्र में लेंगे फैसला: PM नरेंद्र मोदी
मोटे अनाज की खरीद के लिए तीन गुना अधिक राशि खर्च की
राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि कुल 332 मिलियन टन अनाज का उत्पादन हुआ है। किसानों की उपज को बढ़ाने के लिए उन्हें 109 उन्नत प्रजातियों की बीज भी किसानों को सौंपी गई हैं। साथ ही खरीफ और रबी की फसलों के लिए एमएसपी में भी बढ़ोत्तरी की है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें
- 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
- मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया
- ड्रोन दीदी से महिला सश्किकरण, 3 करोड़ दीदी बनाने का लक्ष्य
- देश की महिलाएं आज लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं
- 8000 करोड़ खर्च कर देश में 52000 इलेक्ट्रिक बस चलेंगी
- टैक्स से जुड़े नियमों को आसान बनाया गया
- 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी मिली
- इंटरर्नशिप योजना ने युवाओं को मजबूत किया
- AI को लेकर दुनिया को राह दिखा रहा है भारत
- MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम
टिप्पणियाँ