US Airstrike in Syria: इजरायल हमास के बीच चल रहे बंधक युद्ध विराम के बीच भी कुछ ऐसे आतंकी हैं, जो कि लगातार हमले की फिराक में बैठे रहते हैं। इसी क्रम में इजरायल से सटे सीरिया में अमेरिका ने एयरस्ट्राइक की है। इसमें अलकायदा के टॉप आतंकी मुहम्मद सलाह अल जबीर ढेर हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना ने ये एयर स्ट्राइक गुरुवार की रात में किया। इसमें मारा गया आतंकी कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हुर्र अल दीन समूह से जुड़ा हुआ था। इसको लेकर अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि यह हमला क्षेत्र में सक्रिय आतंकी संगठनों को खत्म करने और कमजोर करने के प्रयासों का हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि सीरिया में हाल ही में अमेरिका और मित्र राष्ट्र समर्थित विद्रोही गुटों ने बशर अल असद को सत्ता से उखाड़ फेंका था।
टिप्पणियाँ