महाकुंभ का आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 13 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच चुकी है और यह आयोजन पूरी दुनिया के ध्यान का केंद्र बना हुआ है। इस भव्य आयोजन के दृश्य को देखने के लिए नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने भी ISS से कुछ शानदार तस्वीरें साझा की हैं।
इन तस्वीरों में प्रयागराज का दृश्य रात के समय प्रकाश से भरपूर दिखाई दे रहा है, जिसमें संगम नगर की चमकदार लाइटिंग और भारी भीड़ के कारण गंगा नदी के किनारे का दृश्य अत्यंत आकर्षक बन गया है। इस अद्भुत नजारे को अंतरिक्ष से देखा गया, जो धरती पर इस धार्मिक आयोजन की विशालता को एक नए दृष्टिकोण से दर्शाता है। डॉन पेटिट, जो अपने 69 वर्ष की उम्र में नासा के सबसे वरिष्ठ सक्रिय अंतरिक्ष यात्री हैं, अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर पृथ्वी से ली गई अनोखी तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। गणतंत्र दिवस के दिन, 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। अब तक 13.21 करोड़ से अधिक लोग इस पवित्र स्नान में शामिल हो चुके हैं। इस धार्मिक आयोजन का महत्व न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में महसूस किया जाता है।
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को एक अद्भुत ड्रोन शो भी देखने को मिला, जिसमें सागर मंथन का दृश्य प्रदर्शित किया गया। यह शो पूरी तरह से श्रद्धालुओं के लिए एक मनोहारी अनुभव था। 2500 ड्रोन की मदद से यह दृश्य इस तरह प्रस्तुत किया गया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सागर मंथन के दौरान देवता और दानवों के संघर्ष, भगवान शिव द्वारा विष पीने और भगवान विष्णु द्वारा अमृत वितरण का दृश्य बड़े ही खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। महाकुंभ का यह आयोजन न केवल एक धार्मिक अवसर है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आस्था और एकता का प्रतीक भी है।
टिप्पणियाँ