उत्तराखंड में 27 जनवरी का दिन एक इतिहास रचे जाने का दिन बन गया है। आज बहुप्रतीक्षित समान नागरिक संहिता ( UCC) लागू कर दी गई है। इसी के साथ प्रदेश में कई सारे नियम भी बदल गए हैं। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को इसकी बधाई दी।
#WATCH | Dehradun: On the implementation of UCC (Uniform Civil Code), Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, "…Now every year 27th January will be celebrated as Uniform Civil Code Day in Uttarakhand…" pic.twitter.com/BepZvH5bW9
— ANI (@ANI) January 27, 2025
इसके साथ ही उन्होंने 27 जनवरी के दिन को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता दिवस के तौर पर भी मनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देवभूमि से निकलने वाली पतित पावनी मां गंगा पूरे देश को अपने पवित्र जल से अभिसिंचित करती है, उसी तरह से उत्तराखंड से निकली समान नागरिक संहिता नाम ये धारा सभी देशवासियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
टिप्पणियाँ