प्रयागराज में महाकुंभ के 15वें दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अरैल घाट पर संगम स्नान किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरू बाबा रामदेव, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत कई अन्य संतों ने भी आस्था की डुबकी लगाई।
इस मौके पर संगम घाट पर स्नान करते वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, बाबा रामदेव समेत अन्य संतों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिर पर गंगा जल भी डाला। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। संगम स्नान के पश्चात शाह लेटे हुए हनुमान मंदिर गए और वहां पर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने संतों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। इस मौके पर गंगा में इकट्ठे हुए साइबेरियन पक्षियों को गृह मंत्री ने दाने चुगने के लिए डाले।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Union Home Minister Amit Shah takes a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and several saints are accompanying the Home Minister in the holy dip. pic.twitter.com/y42taPawFy
— ANI (@ANI) January 27, 2025
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ: ग्रीस की पेनेलोप ने अपनाया सनातन धर्म, सिद्धार्थ से की शादी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान
स्वामी चिदानंद ने किया हवन
केंद्रीय मंत्री के महाकुंभ में पहुंचने से परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने गृह मंत्री की लंबी उम्र के लिए हवन भी किया। उन्होंने कहा कि ये एक दिव्य कुंभ है, जो विशाल है। आज आगर अमित शाह प्रधानमंत्री के साथ नहीं होते तो अनुच्छेद 370 शायद नहीं हटाया जा सकता। अगर वो न होते तो कई घटनाएं नहीं हो सकती थी। हमने हवन में महाकुंभ की सफलता और उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।
गौरतलब है कि अपने इस दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज में कुल 5 घंटे तक रुकेंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौटेंगे। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए दिव्य महाकुंभ में अब तक 13.21 करोड़ लोग संगम स्नान कर चुके हैं। इसके अलावा हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का महाकुंभ में पहुंचना लगातार जारी है।
टिप्पणियाँ