हरिद्वार: उत्तराखंड के लंढौरा क्षेत्र में आज उस समय खौफ के हालात पैदा हो गए, जब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के बाहर जाकर गाली गलौच करते हुए अपने साथियों के साथ कई राउंड फायर किए और पत्थर भी बरसाए। हालात को देखते हुए दोनों के घरों और कार्यालयों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। पूर्व विधायक चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
इस घटना की खबर लगते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को तत्काल कारवाई करने को कहा, जिसके बाद पुलिस ने देहरादून के पास चैंपियन को हिरासत में ले लिया और उन्हें हरिद्वार ले आई। इससे पूर्व बीते कल विधायक उमेश कुमार ने अपने साथियों के साथ जाकर चैंपियन के घर के बाहर उन्हें ललकारते हुए देख लेने की धमकी देते हुए आरोप लगाए थे कि चैंपियन ने उनके परिजनों को सार्वजनिक रूप से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए निशाना बनाया था।
कुंवर चैंपियन पहले कांग्रेस से विधायक थे फिर बीजेपी में शामिल होकर विधायक बने और अपने आचरण की वजह से कई बार पार्टी से निष्कासित और अनुशासनात्मक कार्रवाई के शिकार भी होते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: देवभूमि में 26 को नहीं, 27 को लागू होगी UCC, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया आदेश, 28 को PM मोदी कर सकते हैं इस पर चर्चा
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है चाहे वो कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस मामले को लेकर बेहद खफा दिखाई दिए। उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि इस तरह की गतिविधियां देवभूमि में सहन नहीं की जाएंगी।
इस घटना के बाद विधायक जब अपने कार्यालय पहुंचे तो उसके बाद वे भी अपनी पिस्टल लहराते हुए चैंपियन के पीछे दौड़े। जिस पर उन्हें पुलिस और उनके समर्थकों ने रोक लिया।
चैंपियन को जेल, उमेश को जमानत
पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी की तरफ से विधायक उमेश कुमार के खिलाफ हरिद्वार पुलिस को तहरीर दी गई है। चैंपियन के खिलाफ जान से मारने की धमकी देना, हत्या का प्रयास करना जैसे मामले दर्ज हुए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि विधायक उमेश कुमार की कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली। पूर्व विधायक चैंपियन के अधिवक्ताओं ने ऊपरी अदालत में जाने की तैयारी की है।
शस्त्र लाइसेंस निलंबित
डीएम ने बाहुबली पूर्व विधायक चैंपियन, रानी देवयानी और उनके पुत्र दिव्य प्रताप के 9 शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं।
बीजेपी नेतृत्व भी बेहद खफा
बीजेपी नेतृत्व भी बेहद खफा है, माना जा रहा है कि एक बार फिर चैंपियन को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उमेश कुमार एक न्यूज चैनल के मालिक हैं और विधायक भी है। पिछले विधान सभा चुनाव से उनकी चैंपियन के साथ विवाद चल रहे हैं।
टिप्पणियाँ