आजकल की दुनिया में जब लोग ट्रैवल करते हैं और होटल में ठहरते हैं, तो उनकी सुरक्षा और प्राइवेसी एक बड़ी चिंता का विषय बन जाती है। होटल के कमरे में छिपे हुए कैमरे या हिडन कैमरा किसी की निजता का उल्लंघन कर सकते हैं, जिससे आपका मानसिक शांति प्रभावित हो सकती है। हालांकि, इन कैमरों का पता लगाना अब उतना मुश्किल नहीं रहा, खासकर जब आपके पास स्मार्टफोन है। यदि आप भी किसी होटल में ठहरे हैं और अपने कमरे में छिपे कैमरे का संदेह रखते हैं, तो आप कुछ आसान तरीकों से इन्हें पहचान सकते हैं। यहां हम आपको कुछ स्मार्ट तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन से होटल के कमरे में छिपे कैमरे ढूंढ सकते हैं-
फ्लैशलाइट का उपयोग करें
होटल के कमरे में किसी भी संदिग्ध स्थान पर कैमरा छिपा हो सकता है। आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट को कमरे के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर जांचना चाहिए। जब आप फ्लैशलाइट को इन संदिग्ध स्थानों पर अप्लाई करते हैं, तो कैमरे का लेंस उस रोशनी को रिफ्लेक्ट करेगा, जिससे आपको उसकी पहचान करने में मदद मिलेगी। ध्यान से देखें, अगर किसी स्थान पर कोई चमकदार रिफ्लेक्शन दिखाई दे तो वो कैमरा हो सकता है।
कमरे की लाइट बंद करके कैमरा से चेक करें
अगर आपको फ्लैशलाइट से कैमरा नहीं मिला, तो एक और तरीका आजमाएं। कमरे की सभी लाइट्स बंद करें और अपने स्मार्टफोन के कैमरे से कमरे को देखें। इस दौरान, यदि कमरे में कोई कैमरा है, तो वह हल्की सी रोशनी या ग्लिंट दिखाएगा, जो आपकी आंखों से तो नहीं दिखेगी, लेकिन आपके फोन के कैमरे से पहचानने में आ जाएगी। यह तरीका भी काफी प्रभावी है, खासकर अंधेरे में।
वाई-फाई नेटवर्क की जांच करें
कई हिडन कैमरे वायरलेस होते हैं और इन्हें इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए वाई-फाई की जरूरत होती है। ऐसे में, अपने स्मार्टफोन के वाई-फाई सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क की लिस्ट को चेक करें। अगर आपको वहां कोई अजीब सा नेटवर्क नाम दिखाई दे, जैसे कि ‘IP Camera’ या कुछ ऐसा जो होटल के अन्य नेटवर्क से मेल नहीं खाता, तो यह संकेत हो सकता है कि उस जगह पर कोई वायरलेस कैमरा इंस्टॉल है।
टिप्पणियाँ