भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त में ऐसी घटनाएं तेजी से घट रही हैं, जो दिखाती हैं कि देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उसी दौरान उन्होंने देश के जल्द विकसित होने की बात कही। साथ ही कहा कि ये बहुत ही सुखद पल है।
#WATCH | Delhi: Former President, Ram Nath Kovind says, "Happy Republic Day to all the countrymen. Our country is moving towards developed India, it is a happy moment and many such events are happening which demonstrate that we will become a developed India very soon." https://t.co/Y7B58RepGo pic.twitter.com/kbNnvZHPqi
— ANI (@ANI) January 26, 2025
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकसित भारत को लेकर बात करते रहे हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि वर्ष 1047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसी लक्ष्य के साथ भारत सरकार कार्य भी कर रही है।
टिप्पणियाँ