देहरादून: निकाय चुनावों में ज्यादातर में बीजेपी ने अपना कब्जा कर लिया है। कुल 11 निगमों में से दस में बीजेपी प्रत्याशी और एक में जो कि श्रीनगर गढ़वाल निगम सीट है वहां हिंदुत्व विचारधारा की महिला प्रत्याशी की जीत हुई। वही देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, अल्मोड़ा में बीजेपी ने परचम लहराया।
काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश, कोटद्वार, हल्द्वानी, में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है। श्रीनगर गढ़वाल हिंदुत्व विचारधारा की महिला उम्मीदवार की जीत हुई है।
उत्तराखंड में किसी भी नगर निगम में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। अलबत्ता पालिका परिषद चुनावों में उसे मिश्रित सफलता मिली है। कांग्रेस ने नैनीताल, भीमताल भवाली में जीत दर्ज की है। बीजेपी ने चंपावत, उद्यम सिंह नगर, हरिद्वार देहरादून जिले में अपना दबदबा कायम रखा है।
इसे भी पढ़ें: देवभूमि में 26 को नहीं, 27 को लागू होगी UCC, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया आदेश, 28 को PM मोदी कर सकते हैं इस पर चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितने वाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है और कहा है कि ये मेहनतकश कार्यकताओं की जीत है।
टिप्पणियाँ