विश्व

‘प्यारे भारत..नमस्ते!’ अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, गाया राष्ट्रगान, देखें वीडियो

अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबर्दस्त प्रशंसक हैं। कई मौंकों पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।

Published by
Kuldeep singh

अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया और भारतीय सशस्त्र सेनाओं को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत सशस्त्र बल और दुनियाभर में रहने वाले प्यारे भारतीयों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!’ इसके साथ ही उन्होंने भारत का राष्ट्रगान भी गाया।

भारत और पीएम मोदी की प्रशंसक है मिलबेन

गौरतलब है कि अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबर्दस्त प्रशंसक हैं। कई मौंकों पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पिछले साल दिसंबर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर भी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि हिन्दी हार्टलैंड कहे जाने वाले इन तीनों राज्यों में प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत जीत की एक झांकी मात्र है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे, तो मैरी मिलबेन ने स्टेज पर उनके चरण स्पर्श किए थे।

इसके अलावा एक बार मैरी मिलबेन ने ‘ओम जय जगदीश हरे’ भजन भी गाया था, जो कि काफी वायरल हुआ था।

बता दें कि भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है, जिसमें इस बार दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक मुल्क इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा किया गया है। केवल कर्तव्य पथ की सुरक्षा में ही 15,000 पैरा मिलिट्री के जवानों को उतार दिया गया है। इस बार गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में 6 लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है। इसके साथ ही ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News