भारत

गणतंत्र दिवस: छावनी में तब्दील कर्तव्य पथ, 15000 पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान, AI से लैश 7000 CCTV, 6 लेयर सिक्योरिटी

कर्तव्य पथ पर 7000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। ये कैमरे पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित होंगे।

Published by
Kuldeep singh

भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है, जिसमें इस बार दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक मुल्क इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा किया गया है। केवल कर्तव्य पथ की सुरक्षा में ही 15,000 पैरा मिलिट्री के जवानों को उतार दिया गया है। इस बार गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में 6 लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है। इसके साथ ही ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

कर्तव्य पथ पर 7000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। ये कैमरे पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित होंगे। मतलब ये कि कोई भी इनकी नजरों से बच नहीं सकता है। वीडियो कैमरा, वीडियो एनालिटिक्स और एफआरएस यानि कि चेहरे की पहचान करने की प्रणालियों को एक्टिवेट कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए आज के दिन कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। क्योंकि गणतंत्र दिवस की परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी हेक्सागन, तिलक मार्ग, रामचरण अग्रवाल, आईटीओ से दिल्ली होते हुए लाल किले पर आकर समाप्त होगी। इस दौरान करीब 1.30 बजे तक के लिए इन रूटों पर आवाजाही बंद रहेगी।

इस बीच रूटों को लेकर एक्स के जरिए दिल्ली पुलिस लगातार एडवायजरी जारी कर रही है। ऐसे में गंतव्य तक पहुंचने के लिए अगर आप एक्स पर दिल्ली पुलिस की एडवायजरी को देख लेगें तो कई परेशानियों से बच सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सुबह 10.30 बजे से कर्तव्य पथ पर परेड शुरू होगी।

इसका सबसे मुख्य आकर्षण भारतीय वायुसेना का फ्लाई पास्ट होगा, जिसमें वायुसेना की ताकत दिखेगी। इसके अलावा इस बार डीआरडीओ समेत कई मंत्रालयों की भव्य झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Share
Leave a Comment

Recent News