उत्तराखंड

देवभूमि में 26 को नहीं, 27 को लागू होगी UCC, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया आदेश, 28 को PM मोदी कर सकते हैं इस पर चर्चा

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन राज्य में लागू किया जाएगा।

Published by
दिनेश मानसेरा

जैसे कि अटकलें लगाई जा रही थी कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन राज्य में लागू किया जाएगा। लेकिन अब इसे एक दिन देरी से यानि 27 जनवरी को लागू किया जाएगा। इसे लागू किए जाने के लिए के बारे में गृह सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगौली के आदेश जारी कर दिए गए है।

मुख्य सेवा सदन ( सीएम आवास)में दिन में 12.30 पर यूसीसी और उससे संबंधित पोर्टल का लोकार्पण का कार्यक्रम तय किया गया है। यूसीसी को लागू करने के अगले दिन राष्ट्रीय खेलो का शुभारंभ करने पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून आ रहे है,संभवतः श्री मोदी,यूसीसी की भी चर्चा अपने भाषण में कर सकते है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में चुनाव चल रहे है और यूसीसी में महिलाओं के लिए समान अधिकार दिए जाने जा प्रावधान है। बीजेपी ने अपने शासित राज्यों में यूसीसी को लागू करने की चर्चा अपने संकल्प पत्र में पहले से ही की हुई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यूसीसी लागू हो जाने से महिलाओं को उनके हक मिलने का संवैधानिक अधिकार मिलेगा और इसके लिए हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।हमने जो विधानसभा चुनाव से पहले वायदा किया था उसे पूरा कर दिखाया है ।

Share
Leave a Comment

Recent News