नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की इस बार फुल रिहर्सल परेड में उत्तराखंड की झांकी को स्थान मिल गया है। जिसके बाद ये तय हो गया है कि इस बार देवभूमि को कर्तव्य पथ पर अपनी झांकी प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष उत्तराखंड की झांकी प्रतीक्षा सूची में ही रह गई थी। सूचना लोक संपर्क विभाग के अधिकारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के एस चौहान ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के बुनकरों द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद, ऐपण और पहाड़ी संस्कृति से ओतप्रोत उक्त झांकी में पहाड़ी राग संगीत के साथ कलाकार नृत्य करते हुए चलेंगे।
इसे भी पढ़ें: महाकुम्भ 2025 प्रयागराज : संगम के पास बनाया गया भव्य उत्तराखण्ड मंडप, जानिए क्या है विशेषता
उन्होंने बताया कि इस साल भी राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के युवाओं का भी कर्तव्य पथ परेड में हिस्सा लेने का मौका मिला है।
Leave a Comment