अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको की सीमा की ओर से होने वाले अवैध प्रवासियों पर सख्त हो गए हैं। इससे निपटने के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 500 मरीन कॉर्प्स के साथ ही 1500 सैनिकों की तैनाती सीमा पर कर दी है। इसके साथ ही मैक्सिको सीमा पर तैनातियों की कुल संख्या बढ़कर 4000 हो गई है। वहीं ट्रंप प्रशासन ने सैनिकों के साथ टैंकों और अटैक हेलिकॉप्टरों को भी डिप्लॉय किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने 22 जनवरी को ही एक बयान जारी किया था, जिसके तहत मैक्सिको से लगने वाली सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लगा दी गई है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के 36 घंटे के अंदर ही ये तैनाती कर दी गई है। जिन सैनिकों की तैनाती मैक्सिको बॉर्डर पर की गई है, उन्हें पहले कैलिफोर्निया की विनाशकारी आग से निपटने के लिए स्टैंडबाई पर रखा गया था। अब उन सभी जवानों को मैक्सिको बॉर्डर पर भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप को जोर का झटका धीरे से! अदालत ने नागरिकता वाले आदेश को असंवैधानिक करार दिया, लगाई रोक
इसके अलावा मैक्सिको की सीमा पर दो सी-130, UH-72 लकोटा हेलिकॉप्टर और दो सी-17 ग्लोबमास्टर को भी तैनात किया गया है। साथ ही अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए इंटेलीजेंस विंग को भी एक्टिवेट कर दिया गया है। अब तक 538 अप्रवासियों को वापस डिपोर्ट करके मैक्सिको भेजा जा चुका है। अभी भी अधिकारियों के कब्जे में 5000 से अधिक अप्रवासी हैं।
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष मार्क रुबियो से की मुलाकात, बांग्लादेश के हालात पर की चर्चा
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप अवैध अप्रवासियों को लेकर बहुत ही मुखर थे। उन्होंने कई बार कहा था कि राष्ट्रपति बनते ही वो इस मामले में कदम उठाएंगे। अब राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने इस मामले में कदम उठा लिया है।
टिप्पणियाँ