मनोरंजन

लंदन में ‘इमरजेंसी’ का विरोध, बॉब ब्लैकमैन और खालिस्तान समर्थकों ने दर्शकों को धमकाया, सिनेमाघरों से हटी कंगना की फिल्म

लंदन में विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सिनेवर्ल्ड, सिनेमाव्यू जैसी सिनेमा थिएटर ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को हटाने का फैसला किया है

Published by
WEB DESK

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पंजाब के साथ ही विदेश में भी विरोध हो रहा है। फिल्म देखने आए दर्शकों को धमकी भी दी गई है। कुछ सिनेमाघरों से इमरजेंसी फिल्म हटा दी गई। लंदन में खालिस्तान समर्थक इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

लंदन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ का कड़ा विरोध किया। गृह सचिव को मामले का संज्ञान लेने को कहा गया है। यह बात भी सामने आई है कि बॉब ने फिल्म देखने गए दर्शकों को धमकी भी दी थी। बॉब ब्लैकमैन लंदन में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा उस इलाके के खालिस्तानी समर्थकों ने लोगों को फिल्म न देखने की धमकी दी है।

विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सिनेवर्ल्ड, सिनेमाव्यू जैसी सिनेमा थिएटर ने ‘इमरजेंसी’ को हटाने का फैसला किया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज के बाद से ही विवादों में है। पंजाब में फिल्म पर बैन की मांग की गई। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ सीन काटने का भी फैसला किया।

Share
Leave a Comment