गुजरात

गुजरात: हिंदू-मुस्लिम और धर्म नहीं, स्वच्छता के चलते 27 होटल के लाइसेंस किए गए रद

गुजरात के परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि 27 होटेल या रेस्टोरेंट ऐसे हैं, जिसमें किचन, बाथरूम समेत की जगहों पर स्वच्छता नहीं रखी जा रही थी।

Published by
सोनल अनडकट

कर्णावती: गुजरात एस टी निगम ने स्वच्छता एवम हाइजीन के मुद्दे पर 27 होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं। यह सभी होटेल हाइवे पर स्थित है, जहां GSRTC समेत वॉल्वो की बसें स्टॉपेज लेती हैं।

गुजरात एसटी निगम अपने यात्रियों की चिंता करने के साथ-साथ उनको बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के चलते निगम ने स्वच्छता और हाइजीन के मुद्दे पर 27 होटेल के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि 27 होटेल या रेस्टोरेंट ऐसे हैं, जिसमें किचन, बाथरूम समेत की जगहों पर स्वच्छता नहीं रखी जा रही थी।

यह सारे होटल्स हाईवे पर स्थित हैं और उन होटलों में से हैं, जहां रोजाना एसटी निगम की सामान्य एवं वॉल्वो बस हॉल्ट या स्टॉपेज लेती हैं। इन होटेल्स पर हमारे यात्री खाना खाते हैं तो उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित होना लाजमी है। निगम की तरफ से इन सभी होटलों पर हमने चेकिंग करवाया। चेकिंग के दौरान किचन में गंदगी, बाथरूम में हाइजीन मेन्टेन नहीं होने जैसी बातें सामने आई। इसके अलावा इन सभी होटलों पर बेची जा रही पैक्ड फूड की चीजों के दाम प्रिन्टेड एमआरपी से भी ज्यादा वसूले जा रहे थे। इन सभी होटल्स के बारे में काफी शिकायतें भी मिली थी। जिसके चलते इन 27 होटेल्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

धर्म के नाम पर लाइसेंस रद्द नहीं किये

इन सभी होटेल्स के मालिक मुस्लिम है और उन्होंने हिन्दू नाम रखकर लाइसेंस लिया था। इसलिए इन सभी होटेल्स के लाइसेंस रद्द कर दिए गए ऐसी एक बात सामने आई थी। इस खबर को गलत बताते हुए परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि, यह गलत है। हमने सभी होटेल्स के बारे में मिली शिकायतों के आधार पर जांच करी और इसके बाद इन सभी होटेल्स के लाइसेंस रद्द किये है। इसमें किसी धर्म को आधार नहीं बनाया गया।

कौन से रुट पर हैं होटेल्स

एस टी निगम ने अहमदाबाद, बड़ौदा, राजकोट, पालनपुर, गोधरा, मेहसाणा, भुज, भरूच, नड़ियाद आदि शहरों के बीच हाईवे स्थित होटेल्स के लाइसेंस रद्द किए है। जहाँ एसटी निगम की बसें स्टॉपेज लेती थी।

 

Share
Leave a Comment