दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को झूठा करार देते हुए ओखला की बदहाली के लिए खूब कोसा। औवैसी ने आरोप लगाया कि हर जगह विकास किया जा रहा है, लेकिन ओखला में नहीं हो रहा है। अगर तुम 10 मिनट के लिए यहां पैदल चले तो तुम्हारे ऊपर लोग चप्पलें बरसाएंगे।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार ओखला से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं। उसी के लिए प्रचार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की बदहाली के लिए खूब खरी खोटी सुनाई। ओवैसी ने कहा कि वे यहां पर 10 साल से केवल बाजा ही बजा रहे हैं। ओखला में गड्ढे, गंदगी भरे पड़े हैं। सफाई का तो कोई नामो निशान ही नहीं है। मैं यहां की गलियों में चला और लोगों ने मुझपर फूल बरसाए। लेकिन मैं तुमको चैलेंज करता हूं कि यहां तुम (अरविंद केजरीवाल) 10 मिनट यहां की गलियों में चलो, लोग तुम पर यहां की आवाम चप्पल बरसाएगी।
ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि मैं तुम्हारे मुंह पर ओखला की वोटर लिस्ट फेंककर कह रहा हूं कि यहां से शिफा ही जीतेगा। तुम ये जो हमें डराने की कोशिशें कर रहे हो कि बीजेपी जीत जाएगी, असल बात ये है कि तुम्हारे मन में डर बैठा हुआ है। तुमको तुम्हारी ही नाकामी दिख रही है। यहीं नहीं ओवैसी ने केजरीवाल के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल भी किया। उन्होंने कहा कि मफलर तू कितना झूठ बोलेगा। तूने बिजली फ्री कर दिया, पानी फ्री कर दिया। क्या अपने अब्बा की जेब से दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड में आप दा सरकार ने 100 करोड़ का घोटाला किया, मोहल्ला क्लीनिक को भी नहीं बक्शा:JP नड्डा
यहीं नहीं केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने सवाल किया कि अगर तुम चुनाव लड़ सकते हो तो शिफा क्यों नहीं लड़ सकता। अगर तुम्हें शराब घोटाले में बेल मिल सकती है, तो मैं शिफा को जेल के अंदर से ही चुनाव जिताकर रहूंगा।
टिप्पणियाँ