देहरादून: आज सुबह-सुबह उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का असर दिखते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भीषण ठंड के बीच भूकंप के झटकों ने लोगो के बीच बेचैनी बढ़ाई है। अच्छी बात ये रही कि अभी तक भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किया गए। रिएक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता मापी गई। इसका केंद्र जिले में भटवाड़ी के पास ही भूमि के 5 किमी भीतर बताया गया है। चालीस मिनट के अंतराल में 3 झटके महसूस किए गए। पहला झटका हल्का था, जबकि दूसरा और तीसरा थोड़ा तेज था।
उत्तरकाशी भूकम्प की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 और 5 में माना जाता है। 20 अक्टूबर 1991 में यहां 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें जान माल का भारी नुकसान भी हुआ था। भूकंप के झटकों के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में अलर्ट घोषित किया है।
Leave a Comment