उत्तराखंड: कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर ईडी की कार्रवाई, 101 बीघा भूमि अटैच

करीब 6.56 करोड़ की कीमत वाली इस भूमि को हरक सिंह रावत, वीरेंद्र कंडारी और अन्य के विरुद्ध जारी जांच के आधार पर संबद्ध की गई है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत बाजार में 70 करोड़ बताई गई है।

Published by
Kuldip Singh

देहरादून: कॉर्बेट पार्क अवैध निर्माण और अन्य मामलों में विवादों में रहने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के मद्देनजर उनकी 101 बीघा जमीन को अस्थाई रूप से अटैच कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, करीब 6.56 करोड़ की कीमत वाली इस भूमि को हरक सिंह रावत, वीरेंद्र कंडारी और अन्य के विरुद्ध जारी जांच के आधार पर संबद्ध की गई है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत बाजार में 70 करोड़ बताई गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : चुनावी जनसभा में जय इस्लाम बोल कर नेता प्रतिपक्ष सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए

उक्त जमीन को एक ट्रस्ट के जरिए खरीदा गया था जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में दीप्ति रावत, वीरेंद्र कंडारी भी ईडी के घेरे में है। हरक सिंह के खिलाफ कॉर्बेट में अवैध निर्माण मामले में भी सीबीआई की भी जांच चल रही है।

Share
Leave a Comment

Recent News