असम

असम : जिहादियों पर बड़ी कार्रवाई, इस्लामिक कट्टरपंथी अजीबर रहमान गिरफ्तार

अब तक 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। ये सभी मो. फरहान इसराक के निर्देश पर काम कर रहे थे

Published by
WEB DESK

गुवाहाटी, (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने “ऑपरेशन प्रघात” के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित जिहादी और इस्लामी चरमपंथी अजीबर रहमान (31) को गिरफ्तार किया है। अजीबर रहमान धुबड़ी जिले के चानमारी गांव का निवासी है।

जांच के दौरान सामने आया कि एसटीएफ ने असम पीएस केस नंबर 21/2024 के तहत अब तक 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। ये सभी मो. फरहान इसराक के निर्देश पर काम कर रहे थे, जो अंसारुल्ला बांग्ला टीम के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी के करीबी सहयोगी हैं।

इन अभियुक्तों ने भारत में बांग्लादेशी नागरिक मो. साद रदी उर्फ शब शेख को भेजा था, जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न हिस्सों में अपनी विचारधारा फैलाना था। जांच में यह भी पाया गया कि उनकी गतिविधियां देश की सुरक्षा और संप्रभुता को अस्थिर करने के लिए उग्रवादी समूहों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ावा देने के इरादे से आयोजित की गई थीं।

अब तक कुल 14 जिहादी/इस्लामी चरमपंथियों को गिरफ्तार किया गया है। इस नेटवर्क का पूरा खुलासा करने के लिए जांच जारी है।

Share
Leave a Comment