भारत

द्वारका के सात द्वीपों से मस्जिदों सहित अवैध धार्मिक निर्माण हटाए गए

देवभूमि द्वारका में विधर्मियों की तरफ से किए गए अवैध निर्माण कार्यों को हटाकर सरकार ने द्वारका के सभी सात द्वीप को अवैध निर्माण से मुक्त कर दिया है।

Published by
सोनल अनडकट

देवभूमि द्वारका में विधर्मियों की तरफ से किए गए अवैध निर्माण कार्यों को हटाकर सरकार ने द्वारका के सभी सात द्वीप को अवैध निर्माण से मुक्त कर दिया है। देवभूमि द्वारका में द्वारका शहर और उसके सात छोटे द्वीप पर मस्जिद समेत अन्य अवैध निर्माण कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। यह सब अवैध निर्माण देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा समान बन गए थे। जिसके चलते पुलिस और स्थानीय तंत्र ने साथ मिलकर द्वारका में मेगा डिमोलिशन ड्राइव शुरू किया था। एक सप्ताह से अधिक समय तक चले इस मेगा डिमोलिशन ड्राइव के तहत द्वारका, बेट द्वारका और उसके आसपास के सात छोटे द्वीप पर किये गए मस्जिद समेत अन्य अवैध धार्मिक निर्माण को हटा दिया गया है।

तमाम सात द्वीप पर भी चला बुलडोजर

द्वारका के आसपास के सात द्वीप पर विधर्मियों ने मस्जिद का निर्माण कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इन सभी द्वीप जिसमें खारा चूषणा, मीठा चूषणा, आशाबा, धोरियो, धबढ़बो, सामयानी और भैदर समेत तमाम सात द्वीप पर से अवैध निर्माण को हटा दिया गया है।

गृह राज्यमंत्री ने भी किया ट्वीट

सात द्वीप समूह पर चले बुलडोजर के बारे में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट करके प्रशाशन को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, “सात द्वीप समूह पर से 36 अवैध निर्माण कार्य हटा दिए गए हैं।

लंबे अरसे से किया गया सर्वे

यात्राधाम द्वारका द्वीप समूह से पहले डिमोलिशन किया गया। द्वारका में अरसे से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर धार्मिक, कमर्शियल एवं रेसिडेंशियल इमारत खड़ी कर दी गई थी। इन सभी अवैध निर्माण के मामले में रेवन्यू विभाग ने सर्वे एवं कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद डिमोलिशन ड्राइव फिर से शुरू किया था।

अवैध निर्माण कर्ताओं को 250 से ज्यादा नोटिस

द्वारका और बेट द्वारका में कोरिडोर के जो प्रोजेक्ट है उसके लिए नगरपालिका ने पिछले 15 दिनों में 250 से ज्यादा नोटिस इश्यू किये। थे। उसके बाद डिमोलिशन ड्राइव के दौरान एक दिन में ही 6 करोड़ से ज्यादा क़ीमत की जमीन से अवैध निर्माण हटायें गए। जिसके लिये 1000 से ज्यादा पुलिस की सुरक्षा तैनाती में डिमोलिशन को अंजाम दिया गया।

Share
Leave a Comment

Recent News